This post is also available in: English, ગુજરાતી
p4p बाल फिल्म प्रोजेक्ट
- p4p एक विचार अभियान है, जिसमे कोई भी व्यक्ति या संस्था जुड सकती है ।
- फिल्म सोसायटी सूरत के (FSS) p4p के सक्रिय सभ्य है ।
- उनका विचार है कि बाल फिल्म बना के बाल विकास मे हिस्सा लेकर बच्चो को प्रेम और आनंदपूर्ण बचपन दें ।
- FSS और सूरत महानगरपालिका शिक्षण समिति ने MOU किया है ।
- FSS द्रारा चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी ओफ इंडिया के पास से बाल फिल्में प्राप्त करके वितरण की जाती है, जिसका खर्च शिक्षण समिति प्रदान करेगी ।
- फिल्म मे से बच्चे लर्निंग आउटकम प्राप्त कर सकें , इस लिए FSS शिक्षको को प्रशिक्षण देगा ।
- प्रत्येक स्कूल को 1 वर्ष मे 12 फिल्म दिखाने का प्रयत्न करना होगा । परंतु कम से कम 6 फिल्मे अचूक रूप से दिखानी होंगी ।
- उसका रिपोर्ट इस फोर्मेट मे FSS को दे –
नं. | स्कूल का नाम | दिनांक | दिखाई गई फिल्म | विधार्थियों की संख्या | शिक्षक का नाम |
- अधिक से अधिक शहर उसमे जुडे ।
- जिस ट्रस्ट के पास अत्याधिक स्कूल हैं वो इसे अपनाए ।